बैंक ऑफ बड़ौदा का लोन हुआ सस्ता

सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा ने MCLR (Marginal Cost of funds based Lending Rates) 0.10%  घटा दिया है। नई दरें 12 फरवरी से लागू होंगी। बैंक द्वारा की गई इस कटौती के बाद नए लोन ग्राहकों के लिए होम, ऑटो समेत दूसरे लोन सस्ते हो जाएंगे। 

1 साल के लोन के लिए अब सालाना 8.25% के मुकाबले  8.15%, एक महीने के लोन के लिए 7.55% देना होगा।बैंक ने ओवरनाइट, तीन और छह महीने के लिए लोन पर ब्याज में 0.10% की कटौती की है। 

पिछले हफ्ते ही देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने लोन पर ब्याज दर में 0.05% की कटौती की थी जो कि आज से लागू हुई। 


शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें



Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं