श्री बजरंग पावर एंड इस्पात (sbpil) को मार्केट रेगुलेटर सेबी से आईपीओ लाने की मंजूरी मिल चुकी है। कंपनी इस आईपीओ के जरिये 500 करोड़ रुपए जुटाएगी।
श्री बजरंग पावर साल 2020 में सेबी द्वारा मंजूरी पाने वाली पहली कंपनी बन गई है। कंपनी इंटीग्रेटेड लॉन्ग स्टील प्रोडक्ट बनाती है।कंपनी ने सितंबर 2018 में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास अपना याचिका मसौदा दाखिल किया था। श्री बजरंग पावर एंड इस्पात को इस साल 17 जनवरी को बाजार नियामक से 'ऑब्जर्वेशन' मिला था। किसी भी कंपनी के लिए आईपीओ, एफपीओ या राइट्स इश्यू पेश करने से पहले सेबी से 'ऑब्जर्वेशन' हासिल करना जरूरी होता है।
श्री बजरंग पावर के आईपीओ में कंपनी 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पेश करेगी। कंपनी का इश्यू 500 करोड़ रुपये तक का हो सकता है। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई, दोनों ही एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे।
इस इश्यू से होने वाली कमाई का इस्तेमाल कुछ कर्ज चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा। कंपनी के आईपीओ इश्यू के प्रबंधन की जिम्मेदारी आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज, इक्विरियस कैपिटल और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स को सौंपी गई है।
शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
>आईपीओ Vs एफपीओ Vs ओएफएस; IPO vs FPO Vs OFS
कोई टिप्पणी नहीं