सरकारी कंपनी आईआरएफसी यानी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (भारतीय रेलवे वित्त निगम) आईपीओ पेश करने जा रही है। कंपनी ने आईपीओ की मंजूरी के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी को अर्जी दी है। आईआरएफसी सरकारी कंपनी है, जो रेल मंत्रालय के तहत आती है। यह कंपनी रेलवे परियोजनाओं के लिए कर्ज देती है।
कंपनी द्वारा दायर याचिका मसौदे (डीआरएचपी) के अनुसार, कंपनी के इश्यू में 1,40,70,69,000 शेयर बिक्री के लिए पेश होंगे। इसमें से फ्रेश शेयरों की संख्या 93,80,46,000 होगी, जबकि 46,90,23,000 इक्विटी शेयर ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) के तहत पेश किए जाएंगे।
इस इश्यू से होने वाली आय का इस्तेमाल भविष्य में पड़ने वाली पूंजी और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा। यह इश्यू सरकार की विनिवेश प्रक्रिया का हिस्सा है।
इस इश्यू के प्रबंधन की जिम्मेदारी आईडीएफसी सिक्योरिटीज, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया), आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स को सौंपी गई है। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्ट होंगे।
>आईपीओ Vs एफपीओ Vs ओएफएस; IPO vs FPO Vs OFS
कोई टिप्पणी नहीं