धोखाधड़ी प्रबंधन समाधान के लिए सुबेक्स का आरएजी से करार


वैश्विक दूरसंचार समाधान प्रदाता सुबेक्स ने अपने ग्राहकों को ब्लॉकचेन आधारित धोखाधड़ी प्रबंधन समाधान उपलब्ध कराने के लिए रिस्क एंड एश्योरेंस ग्रुप (आरएजी) से करार किया है।

दूरसंचार आपरेटरों के लिए धोखाधड़ी हमेशा से बड़ी समस्या रही है जिससे सालाना उन्हें अरबों डॉलर की चोट पहुंचती है।

सुबेक्स ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि इस गठजोड़ के तहत वह आरएजी वान्गिरी ब्लॉकचेन गठबंधन का हिस्सा हो गई है। यह गठजोड़ तत्काल आधार पर ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी के जरिये उद्योग को धोखाधड़ी करने वालों की जानकारी उपलब्ध कराएगा।


(साभार-पीटीआई भाषा)
शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें


Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं