गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (एनबीएफसी) विदेशी बाजारों से वित्तपोषण के अवसर तलाशेंगी क्योंकि स्थानीय वित्तपोषण के लिए परिस्थितियां दबाव में हैं। फिच रेटिंग्स ने मंगलवार को यह बात कही।
हालांकि, रेटिंग एजेंसी का मानना है कि विदेशी बाजारों से वित्तपोषण मजबूत ऋण बुनियाद वाली कुछ बड़ी इकाइयों तक सीमित रहेगा।
फिच ने बयान में कहा, ‘‘भारत में कमजोर वृहद आर्थिक परिदृश्य से भारतीय गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के मौजूदा वित्तपोषण, वृद्धि और संपत्ति की गुणवत्ता पर प्रभाव पड़ेगा। यह हमारे 2020 के नकारात्मक परिदृश्य के अनुरूप है।’’
(साभार-पीटीआई भाषा)
शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
कोई टिप्पणी नहीं