आर्सेलरमित्तल ने एस्सार स्टील का अधिग्रहण पूरा किया, निप्पन स्टील के साथ संयुक्त उद्यम बनाया


वैश्विक इस्पात कंपनी आर्सेलरमित्तल ने एस्सार स्टील का अधिग्रहण पूरा कर लिया है और कर्ज के बोझ से दबी कंपनी के स्वामित्व और परिचालन के लिए निप्पन स्टील (एएम-एनएस इंडिया) के साथ संयुक्त उद्यम का गठन किया है।

उच्चतम न्यायालय ने पिछले महीने लक्ष्मी निवास मित्तल की अगुवाई वाली कंपनी द्वारा एस्सार स्टील के 42,000 करोड़ रुपये में अधिग्रहण का रास्ता साफ कर दिया था।

आर्सेलरमित्तल के अध्यक्ष एवं मुख्य वित्त अधिकारी आदित्य मित्तल को एएम-एनएस इंडिया का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। वहीं दिलीप ओम्मन को कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है।

आर्सेलरमित्तल ने सोमवार को बयान में कहा, ‘‘कंपनी ने एस्सार स्टील इंडिया लि. (ईएसआईएल) का अधिग्रहण आज पूरा कर लिया। इसके साथ निप्पन स्टील कॉरपोरेशन के साथ संयुक्त उद्यम आर्सेलरमित्तल निप्पन स्टील इंडिया लि. (एएम-एनएस इंडिया) का गठन किया है। इस संयुक्त उद्यम के पास ईएसआईएल का स्वामित्व होगा और वह इसका परिचालन करेगा।

एएम-एनएस में आर्सेलरमित्तल की हिस्सेदारी 60 प्रतिशत है। शेष हिस्सेदारी निप्पन स्टील के पास है।


(साभार- पीटीआई भाषा)
शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें


Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं