एअर इंडिया ने 10 लाख रुपये से ज्यादा बकाये वाली सरकारी एजेंसियों को उधार में टिकट देना किया बंद

कर्ज तले दबी सरकारी एयरलाइंस एअर इंडिया ने सीबीआई और ईडी जैसी सरकारी एजेंसियों के अधिकारियों को उधार में टिकट जारी करना बंद कर दिया है। इन एजेंसियों पर टिकट का 10 लाख रुपये से ज्यादा का बकाया है।


एअर इंडिया का शुद्ध घाटा 2018-19 में करीब 8,556 करोड़ रुपये था। फिलहाल कंपनी पर 60,000 करोड़ रुपये से ऊपर का कर्ज है।

एअर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा , " सीबीआई , प्रवर्तन निदेशालय , सूचना ब्यूरो , केंद्रीय श्रम संस्थान , सीमा सुरक्षा बल और भारतीय लेखापरीक्षा बोर्ड समेत विभिन्न एजेंसियों को बता दिया गया है कि उनके अधिकारियों को उधार टिकट नहीं दिया जाएगा। इनमें से हर एजेंसी पर 10 लाख रुपये से ज्यादा का बकाया है। "

अधिकारी ने कहा कि एअर इंडिया का इन सरकारी एजेंसियों पर कुल मिलाकर करीब 268 करोड़ रुपये बकाया है। इन एजेंसियों से लगभग 50 करोड़ रुपये की वसूली की गई है।

अधिकारी ने कहा , " इन सरकारी एजेंसियों के अधिकारी साधारण ग्राहक की तरह टिकट खरीद सकते हैं। उन्हें उधार में टिकट जारी नहीं किया जाएगा। "


(साभार- पीटीआई भाषा)
शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें



Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं