भारतीय रिजर्व बैंक ने पूंजी उपलब्धता की स्थिति की समीक्षा के बाद बृहस्पतिवार को विशेष खुले बाजार परिचालन (ओएमओ) के जरिये 10,000-10,000 करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद एवं बिक्री की घोषणा की। यह प्रक्रिया 30 दिसंबर को होगी।
इसी सप्ताह के शुरुआत में आरबीआई ने ओएमओ के जरिये 10,000 करोड़ रुपये की दीर्घकालिक सरकारी प्रतिभूतियों को खरीदा जबकि 6,825 करोड़ रुपये की प्रतिभूतियों की बिक्री की। यह पहला मौका था जबकि केंद्रीय बैंक ने खले बाजार में प्रतिभूतियों की खरीद और बिक्री की कार्रवाई साथ साथ की।
केंद्रीय बैंक ने कहा, "मौजूदा पूंजी स्थिति और बाजार स्थिति की समीक्षा और वित्तीय परिस्थितियों के आकलन के बाद रिजर्व बैंक ने 30 दिसंबर 2019 को ओएमओ के तहत एक बार फिर 10,000-10,000 करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूति खरीदने और बेचने का फैसला किया है।"
आरबीआई ने कहा कि उसके पास किसी भी बोली या पेशकश को पूर्णत: या आंशिक रूप से स्वीकार या खारिज करने का अधिकार है।
शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
कोई टिप्पणी नहीं