मानेसर संयंत्र के लिए समाधान तलाशने को लेकर विचार विमर्श : एचएमएसआई


होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अपने मानेसर संयंत्र के लिए समाधान की खोज में ट्रेड यूनियन सदस्यों के साथ चर्चा कर रही है। मानेसर संयंत्र को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है।

जापान की प्रमुख दोपहिया वाहन कंपनी ने पिछले सप्ताह विनिर्माण केन्द्र पर परिचालन को निलंबित करने का फैसला किया क्योंकि श्रमिकों ने अपने 200 ठेके पर काम करने वाले सहयोगियों की छंटनी के खिलाफ एक सप्ताह से अधिक समय तक विरोध प्रदर्शन किया था।

एचएमएसआई के बिक्री और विपणन विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, यादविंदर सिंह गुलेरिया से जब इस मामले पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘वार्ता चल रही है.. 200 के लगभग ठेका कामगार थे जिनका कार्यकाल खत्म हो गया है और उन्हें आगे रोजगार पर नहीं रखा जायेगा।’’ लगभग 1,900 स्थायी कर्मचारियों और 2,500 ठेका श्रमिकों को रोजगार देने इस केन्द्र पर गतिरोध की स्थिति तब बनी जब पांच नवंबर को कंपनी के प्रबंधन ने कुछ ठेका कामगारों को संयंत्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी।

एचएमएसआई कर्मचारी संघ के नेताओं ने आरोप लगाया था कि कंपनी ने इस केन्द्र का उत्पादन 50 प्रतिशत कम कर दिया है और ठेके पर काम करने वालों की छंटनी करने की प्रक्रिया में है।

इस संयंत्र में तीन असेंबली इकाई हैं - दो मोटरसाइकिलों के लिए और एक स्कूटरों के लिए। यह अब अगली सूचना तक या मामला सुलझने तक बंद रहेगा।

पिछले हफ्ते एक बयान में, एचएमएसआई ने कहा था कि मांग में उतार-चढ़ाव और उत्पादन समायोजन के आधार पर अपना कार्यकाल पूरा कर चुके 200 ठेके पर काम करने वाले कामगारों को काम से मुक्त कर दिया गया है।

कंपनी ने कहा था, ‘‘बाजार की भविष्य की आवश्यकताओं के आधार पर जरूरी भर्ती के बारे में विचार किया जायेगा।’’


(साभार-पीटीआई भाषा)


Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं