RBI ने की रेपो रेट में 0.25% की कटौती, ग्रोथ अनुमान भी घटाया,लोन होंगे और सस्ते, FD पर ब्याज भी घटेगा

भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने रेपो रेट में 0.25% की कटौती करते हुए इसे 5.15% कर दिया है। केंद्रीय बैंक ने तीन दिनों के बैठक के बाद  आज नीतिगत दरों में कटौती की घोषणा की। RBI के इस फैसले के बाद बैंक लोन और सस्ते कर सकते हैं। हालांकि FD पर ब्याज दर और घट सकते हैं। 


इस कटौती के साथ ही ब्याज दरों में यह लगातार पांचवीं कटौती हो गई। रिजर्व बैंक ने इस साल अब तक कुल मिलाकर प्रमुख दरोौं में 1.35% की कमी की है। 

(RBI की डीटेल्स में घोषणा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

>RBI घोषणा की खास बात:
-रेपो रेट 0.25% घटकर 5.15% 
-रिवर्स रेपो रेट 0.25% घटकर 4.90% 
-MSF 0.25% घटकर 5.45% 
-बैंक रेट 0.25% घटकर 5.45% 
-RBI ने ग्रोथ कम होने का अनुमान जताया है
-मौजूदा वित्त वर्ष में जीडीपी ग्रोथ का अनुमान अगस्त बैठक के 6.9 प्रतिशत से घटाकर
6.1 प्रतिशत किया, 

शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 



Plz Follow Me on: 




कोई टिप्पणी नहीं