उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के IPO को सेबी ने दी मंजूरी, जानें डीटेल्स

छोटे-मोटे लोन देने वाले बैंक उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ को मार्केट रेगुलेटर सेबी ने मंजूरी दे दी है। इस आईपीओ के जरिये बैंक बाजार से 1200 करोड़ रुपए जुटाएगा। इसमें से 120 करोड़ रुपए के शेयर्स उज्जीवन फाइनेंशियल के कर्मचारियों के लिए रिजर्व है।

बैंक ने इस साल अगस्त में सेबी को आईपीओ की मंजूरी के लिए आवेदन दिया था। सेबी की तरफ से बैंक के आईपीओ को 16 अक्टूबर को ऑब्जर्वेशन हासिल हुआ।

आपको बता दूं कि आईपीओ, एफपीओ और राइट्स इश्यू के लिए सेबी से ऑब्जर्वेशन हासिल करना जरूरी होता है।

जिस सेगमेंट में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक काम करता है, उस सेगमेंट के AU स्मॉल फाइनेंस बैंक पहले से शेयर बाजार में लिस्ट है।

शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

>आईपीओ Vs एफपीओ  Vs ओएफएस;  IPO vs FPO Vs OFS 



Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं