तीन देशों से आयातित कुछ इस्पात उत्पादों पर डंपिंग रोधी शुल्क जारी रखने की मांग, सरकार करेगी जांच


सरकार ने चीन, मलेशिया और दक्षिण कोरिया से आयातित कुछ हॉट रोल्ड इस्पात उत्पादों पर डंपिंगरोधी शुल्क जारी रखने के संबंध में जांच शुरू कर दी है। जांच के जरिये यह पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि इन उत्पादों पर डंपिंग रोधी शुल्क समाप्त होने के बाद भी क्या इनकी डंपिंग जारी रह सकती है। इस बारे में घरेलू उद्योग की ओर से सरकार को शिकायत की गई है।

व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) की अधिसूचना के अनुसार जिंदल स्टेनलेस (हिसार) लि.और जिंदल स्टेनलेस लि. ने संयुक्त रूप से चीन, मलेशिया और दक्षिण कोरिया से आयातित ‘स्टेनलेस स्टील-304 ग्रेड के हॉट रोल्ड फ्लैट उत्पाद’ पर मौजूदा डंपिंग रोधी शुल्क को जारी रखने के लिए आवेदन किया है।

भारत ने जून, 2015 में इन उत्पादों पर पांच साल के लिए डंपिंग रोधी शुल्क लगाया था।

डीजीटीआर ने अधिसूचना में कहा कि तथ्यों और आंकड़ों के आधार पर प्राधिकरण की राय है कि चीन, मलेशिया और दक्षिण कोरिया से निर्यात किए जाने वाले उत्पाद पर डंपिंग रोधी शुल्क जारी करने को लेकर समीक्षा की जरूरत है।

यदि जांच से यह स्थापित होता है कि डंपिंग रोधी शुल्क को हटाने से इन उत्पादों की डंपिंग फिर शुरू हो सकती है तो डीजीटीआर इस शुल्क को कुछ और समय तक जारी रखने की सिफारिश करेगा। शुल्क लगाने के बारे में अंतिम फैसला वित्त मंत्रालय करेगा।


(साभार- पीटीआई भाषा)
शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 



Plz Follow Me on: 



कोई टिप्पणी नहीं