सेंसेक्स में 646 अंक की तेजी, निफ्टी 11,300 अंक के पार


बैंकिंग, वित्त तथा धातु कंपनियों की तेजी के दम पर बुधवार को सेंसेक्स करीब 646 अंक की मजबूती के साथ बंद हुआ।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 645.97 अंक यानी 1.72 प्रतिशत की तेजी के साथ 38,177.95 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 186.90 अंक यानी 1.68 प्रतिशत की मजबूती लेकर 11,313.30 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक सर्वाधिक 5.45 प्रतिशत की तेजी में रही। इसके बाद भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक बैंक, टाटा स्टील और एचडीएफसी बैंक का स्थान रहा।

येस बैंक को सर्वाधिक 5.26 प्रतिशत का नुकसान हुआ। इसके बाद हीरो मोटोकॉर्प, एचसीएल टेक, आईटीसी, टीसीएस, इंफोसिस, ओएनजीसी और बजाज ऑटो के शेयर 2.65 प्रतिशत तक की गिरावट में रहे।


(साभार- पीटीआई भाषा)


Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं