बिजली बाजार में औसत हाजिर मूल्य सितंबर में 2.77 रुपये प्रति यूनिट: आईईएक्स


बिजली का औसत हाजिर मूल्य सितंबर में घटकर 2.77 रुपये प्रति यूनिट पर आ गया। इसका कारण मांग में कमी, कोयले की आपूर्ति में सुधार और बिजली का अधिक उत्पादन होना है। इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) ने यह कहा है।

आईईएक्स ने कहा कि इस साल सितंबर में 2.77 रुपये प्रति यूनिट की दर 2018 के इसी महीने के मुकाबले 41 प्रतिशत कम है। पिछले साल इसी महीने में यह 4.69 रुपये प्रति यूनिट थी।

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज ने एक बयान में कहा, ‘‘उपयोग से एक दिन पहले के कारोबार (डी ए एम-डे अहेड मार्केट) के अंतर्गत सितंबर में 345.8 करोड़ यूनिट बिजली का कारोबार हुआ। औसत मूल्य पिछले साल सितंबर के 4.69 रुपये प्रति यूनिट के मुकाबले 41 प्रतिशत कम है। मासिक आधार पर यानी अगस्त 2019 के मुकाबले यह 16 प्रतिशत कम है।’’

बयान के अनुसार औसत मूल्य केवल 2.77 रुपये प्रति यूनिट रही जो दो साल में सबसे कम है।

वहीं उपयोग से कुछ दिन पहले के कारोबार (टी ए एम- टर्म अहेड मार्केट) के तहत सितंबर 2019 में 43.6 करोड़ यूनिट बिजली कारोबार हुआ जो इससे पिछले साल इसी महीने में 10.3 करोड़ यूनिट था।

अखिल भारतीय स्तर पर सितंबर में व्यस्त समय में मांग 1,73,000 मेगावाट रही जो पिछले साल के इसी महीने के 1,75,600 मेगावाट के मुकाबले एक प्रतिशत कम है।


(साभार- पीटीआई भाषा)


Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं