DBS ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान घटाया, रेपो रेट में अक्टूबर, दिसंबर में भी कटौती मुमकिन

भारत की ग्रोथ के मोर्चे पर हर तरफ से बुरी खबर आ रही है। अभी इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही की खराब जीडीपी ग्रोथ की खबर से लोग बाहर भी नहीं निकले कि अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थाएं इस साल के ग्रोथ अनुमान को घटा रही हैं। इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ सालाना आधार पर 5 प्रतिशत दर्ज की गई जो 6 साल में सबसे कम है।

उधर, सिंगापुर का बैंकिंग ग्रुप  DBS ने मौजूदा वित्त वर्ष यानी  2019-20 के लिए भारत की विकास दर अनुमान में कटौती की है। ग्रुप ने पहले सालाना आधार पर 6.8 प्रतिशत विकास दर रखने का अनुमान लगाया था जिसे घटाकर 6.2 प्रतिशत कर दिया है। 

ग्रुप ने साथ ही कहा है कि रिजर्व बैंक ग्रोथ को गति देने के लिए अक्टूबर की बैठक में 15-25 बेसिस प्वाइंट और और दिसंबर  की बैठक में भी इतने ही बेसिस  प्वाइंट की कटौती कर सकता है। आपको बता दूं कि अगस्त की बैठक में रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 35 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी। 


(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'


Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं