एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष ताकेहिको नाकाओ का त्यागपत्र, अगले साल 16 जनवरी से होगा प्रभावी


एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के अध्यक्ष ताकेहिको नाकाओ ने त्यागपत्र देने की घोषणा की है। वह अगले साल 16 जनवरी तक पद पर बने रहेंगे।

नाकाओ 28 अप्रैल 2013 को एडीबी के अध्यक्ष बने थे।

एडीबी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि नया अध्यक्ष खुली, पारदर्शी और योग्यता आधारित प्रक्रिया से चुना जाएगा।

एडीबी के निदेशक मंडल सदस्यों और सहकर्मियों को भेजे अपने संदेश में नाकाओ ने कहा, ‘‘ मैं पूरे संतोष और आभार के साथ अपने इस्तीफे की घोषणा कर रहा हॅू। सहकर्मियों, निदेशक मंडल के सदस्यों और सदस्य सरकारों के समर्थन से हमने बहुत कुछ हासिल किया है।’’

एडीबी ने कहा कि नाकाओ ने बैंक के 2013 में 14 अरब डॉलर के ऋण वितरण को बढ़ाकर 2018 में 22 अरब डॉलर तक पहुंचाया है। साथ ही परियोजनाओं में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों के साथ गठजोड़ किया है।

(साभार- पीटीआई भाषा)
शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'


Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं