RBI MPC की मौद्रिक पॉलिसी पर बैठक आज से, प्रमुख दरों में 0.50% तक कटौती मुमकिन

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक पॉलिसी कमिटी (RBIMPC) की मौद्रिक पॉलिसी पर आज से बैठक शुरू हो रही है जो कि तीन दिनों 5,6 और 7 अगस्त तक चलेगी। बैठक में लिए फैसलों को 7 अगस्त को 11.45 बजे RBI की वेबसाइट (www.rbi.org.in) पर डाला जाएगा। आरबीआई ने इसकी जानकारी दी। 

माना जा रहा है कि देश के साथ-साथ दुनिया भर में ग्रोथ के अनुमानों में कमी की आशंका को देखते हुए प्रमुख दरों में 0.50 प्रतिशत तक की कटौती की जा सकती है। 

>मौजूदा दर:

नीति रिपो दर: 5.75%
प्रत्‍यावर्तनीय रिपो दर: 5.50%
सीमांत स्‍थायी सुविधा दर: 6.00%
बैंक दर: 6.00%
आधार दर: 8.95% - 9.40%
एमसीएलआर (ओवरनाइट): 8.00% - 8.40%
बचत जमा दर: 3.25% - 3.50%
सावधि जमा दर > 1 वर्ष: 6.25% - 7.30%
सीआरआर: 4%
एसएलआर: 18.75%

कोई टिप्पणी नहीं