अगर आपने गैर- बैंकिंग वित्तीय कंपनियों यानी NBFC से फ्लोटिंग रेट पर होम लोन लिया है और उसे समय से पहले बंद या खत्म करना चाहते हैं तो बैंकों को फोरक्लोजर चार्ज या प्रीपेमेंट पेनाल्टी नहीं देनी होगी। देश के केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी NBFC से फ्लोटिंग होम लोन पर फोरक्लोजर चार्ज या प्रीपेमेंट पेनाल्टी नहीं लेने के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है।
देश के टॉप NBFC में शामिल है- DHFL, IL&FS, Bajaj Finance Ltd, Mahindra&Mahindra Financial Services, Muthoot Finance Ltd, Cholamandalam Finance, Tata Capital Financial Services, L&T Finance Ltd, Aditya Birla Finance Ltd. आदि।
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
कोई टिप्पणी नहीं