निर्यातकों ने रेपो दर में कटौती का स्वागत किया, रिजर्व बैंक से किया आसान रिण का आग्रह


निर्यातकों ने रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर में 0.35 प्रतिशत की कटौती का स्वागत करते हुये रिजर्व बैंक से निर्यातकों को रिण वितरण में तेजी लाने और दर कटौती का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के वास्ते कदम उठाने का आग्रह किया है। 


निर्यातकों ने कहा है कि रिजर्व बैंक को खासतौर से सूक्ष्म , लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) क्षेत्र में आसानी से रिण उपलब्ध कराने की व्यवस्था करनी चाहिये। 



इंजीनियरिंग निर्यात संवर्धन परिषद (ईईपीसी) के चेयरमैन रवि सहगल ने कहा कि निर्यातक इस समय वैश्विक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। कई बाजारों में मंदी चल रही है ऐसे में निर्यातकों को आसानी से रिण उपलब्ध कराया जाना चाहिये। इसमें प्रक्रियात्मक अड़चनें नहीं आनी चाहिये जिसमें थका देने वाली दस्तावेजी प्रक्रिया होती है।



तिरुपुर निर्यातक संघ (टीईए) ने भी रिजर्व बैंक की नीतिगत ब्याज दर (रेपो) में 0.35 प्रतिशत की कटौती के फैसले का स्वागत किया। 



टीईए के अध्यक्ष राजा एम षनमुघम ने बयान में कहा कि जब रिजर्व बैंक ने चरणबद्ध तरीके से रेपो दर में 0.75 प्रतिशत की कटौती की , उस समय बैंकों ने ब्याज दरों में सिर्फ 0.29 प्रतिशत की कटौती की है। 



षनमुघम ने कहा कि आरबीआई गवर्नर के बैंकों से दर में कटौती का फायदा लोगों तक पहुंचाने की बात कहने के बावजूद एक या दो बैंकों ने अपनी ऋण दरों में कटौती की है। 



उन्होंने उम्मीद जताई है कि उद्योगों को ध्यान में रखते हुए सभी बैंक ब्याज दर में कटौती का फायदा देने के लिए आगे आएंगे। 



उन्होंने इस फैसले के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और आरबीआई गवर्नर का धन्यवाद किया है। यह फैसला उद्योग को बढ़ाने में मदद करेगा।


(साभार- पीटीआई भाषा)
शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें



(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'


Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं