रिन्यूएवल एनर्जी कंपनी स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर का आईपीओ 6 अगस्त को खुलेगा और 8 अगस्त को बंद हो जाएगा। कंपनी का लक्ष्य इस आईपीओ के जरिये 3125 करोड़ रुपए जुटाने का है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 775-780 रुपए प्रति शेयर है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, क्रेडिट सुइस सिक्योरिटीज (इंडिया), डॉयश इक्विटीज इंडिया, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इस आईपीओ के ग्लोबल को-ऑर्डिनेटर और बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।
>आईपीओ Vs एफपीओ Vs ओएफएस; IPO vs FPO Vs OFS
कोई टिप्पणी नहीं