अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने 30 और 31 जुलाई की बैठक के बाद प्रमुख ब्याज दर में 0.25% की कटौती की है। 2008 के ये पहली कटौती है। अब बेंचमार्क दर घटक 2.00-2.25% के बीच आ गई है।
जानकारों का कहना है कि चीन के साथ ट्रेड वॉर और दुनिया भर में आर्थिक धीमेपन के संकेत के बीच फेडरल रिजर्व नेऐहतियात के तौर पर ये फैसला लिया है। ब्याज दर में कमी से सभी तरह के लोन सस्ते हो जाएंगे जिससे आर्थिक धीमेपन की आशंका को रोका जा सके और आर्थिक गतिविधियों में बढ़ोतरी की जा सके।
फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जिरोम एच.पॉवेल ने बैठक के बाद कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था अभी भी अनुकूल बनी हुई है और बेंचमार्क दर में कटौती के फैसले से इकोनॉमी को और मदद मिलेगी। पॉवेल ने आगे कहा कि ट्रेड वॉर और दुनिया भर में आर्थिक धीमेपन से अमेरिकी इकोनॉमी को बचाना मुख्य लक्ष्य है।
फेडरल रिजर्व के इस फैसले से बाजार मायूस दिखे और भारी गिरावट के साथ बंद हुए। अमेरिकी बाजार और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हालांकि और ज्यादा कटौती की उम्मीद लगा रहे थे।
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
कोई टिप्पणी नहीं