सरकार #CPSE ETF का छठवां खेप 18 जुलाई को शुरू करेगी

केंद्र सरकार की CPSE (Central Public Sector Enterprises)  ETF (Exchange Traded Fund) के छठवीं सीरीज से 10 हजार करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। ये सीरीज एंकर निवेशकों के लिए 18 जुलाई से जबकि खुदरा निवेशकों के लिए 19 जुलाई से खुलने वाली है। एक सरकारी अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। 

CPSE ETF 11 सरकारी कंपनियों के शेयरों पर नजर रखता है जिसमें शामिल है - ONGC, NTPC, Coal India, IOC, Rural Electrification Corp, Power Finance Corp, Bharat Electronics, Oil India, NBCC India, NLC India and SJVN.

केंद्र सरकार बजट 2019-20 में विनिवेश के जरिये 1.05 लाख करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है जबकि पिछले वित्त वर्ष में विनिवेश से 85 हजार करोड़ रुपए की रकम जुटाई गई थी। 

(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'


Plz Follow Me on: 

सामान खरीदने से पहले कीमत देखते हैं, फिर शेयर खरीदने से पहले भी कुछ देखिये

कोई टिप्पणी नहीं