फर्जीवाड़ा करने वाले निर्यातकों पर हो सख्ती, निर्दोष परेशान न किए जाएं: फियो


निर्यातकों के प्रमुख संगठन फियो ने बुधवार को कहा कि सरकार को फर्जीवाड़ा या गलत करने वाले निर्यातकों के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए लेकिन किसी भी निर्दोष को सजा नहीं दी जानी चाहिए। 

फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (फियो) के अध्यक्ष गणेश कुमार गुप्ता ने कहा कि धोखाधड़ी करने वाले निर्यातकों पर सरकार की कार्रवाई का हम पूरी तरह समर्थन करते हैं। 

गुप्ता ने पीटीआई - भाषा को बताया , " गलत गतिविधियों में लिप्त कारोबारी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए लेकिन हम सरकार से आग्रह करते हैं कि निर्दोष निर्यातकों को दंड नहीं दिया जाना चाहिए। " 

गुप्ता ने सरकार की ओर से 5,106 " जोखिम वाले निर्यातकों " की पहचान करने के हालिया कदम से जुड़े एक सवाल के जवाब में यह बात कही। इन निर्यातकों ने फर्जी चालान के जरिये जीएसटी रिफंड का दावा किया है। देश में कुल 1.42 निर्यातक हैं। 

हालांकि , केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीडीटी) ने वास्तविक निर्यातकों को भरोसा दिलाया है कि उनके रिफंड दावों का स्वत : प्रसंस्करण किया जाएगा और रिफंड समय पर जारी होगा। 

गुप्ता ने कहा कि फर्जीवाड़ा करने वाले निर्यातकों की संख्या बहुत कम है और बैंकों को " सभी निर्यातकों को एक ही नजर से नहीं देखना चाहिए। " 

उन्होंने कहा कि निर्यातक पैसों की किल्लत से जूझ रहे हैं और इससे देश का निर्यात प्रभावित हो रहा है। 

(साभार: पीटीआई भाषा)
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'


Plz Follow Me on: 

सामान खरीदने से पहले कीमत देखते हैं, फिर शेयर खरीदने से पहले भी कुछ देखिये

कोई टिप्पणी नहीं