जीडीपी वृद्धि के अनुरूप नहीं है विनिर्माण क्षेत्र का प्रदर्शन: राकेश मोहन


आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर राकेश मोहन ने मंगलवार को कहा कि देश की आर्थिक वृद्धि दर के आंकड़े के अनुरूप विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि नहीं रही है। 

मोहन ने कहा कि देश की वृद्धि दर 8 प्रतिशत तबतक नहीं हो सकती जबतक विनिर्माण क्षेत्र में 10 प्रतिशत की वृद्धि नहीं हो।

उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘आप अगर समस्या को नहीं मानेंगे, आप उसका समाधान नहीं कर सकते। जहां विनिर्माण क्षेत्र में वृद्धि के आंकड़े का सवाल है, यह देश की जीडीपी वृद्धि के अनुरूप नहीं है।’’ 

पूर्व डिप्टी गवर्नर ने कहा, ‘‘पूंजीगत वस्तुओं का आयात भी शून्य है। पूंजीगत वस्तुओं के उत्पादन में वृद्धि भी शून्य है।’’ 

उन्होंने यह भी कहा कि 1950 की शुरूआत में विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि पर जोर था जो लगता है अब गायब हो गया है।’’ 

मोहन ने कहा, ‘‘कोई भी देश तबतक तीव्र गति से वृद्धि नहीं कर सकता जबतक विनिर्माण क्षेत्र में ऊंची वृद्धि नहीं हो।’’ 


(साभार: पीटीआई भाषा)
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'


Plz Follow Me on: 

सामान खरीदने से पहले कीमत देखते हैं, फिर शेयर खरीदने से पहले भी कुछ देखिये

कोई टिप्पणी नहीं