वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विभिन्न अंशधारकों द्वारा आगामी बजट के लिए दिए गए सुझावों की सराहना करते हुए कहा है कि अधिकारी उन पर गौर करेंगे।
सीतारमण पहली पूर्णाकालिक महिला वित्त मंत्री हैं। वह पांच जुलाई को 2019-20 का बजट पेश करेंगी।
सीतारमण ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, विद्धानों, अर्थशास्त्रियों तथा उत्साही लोगों ने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के जरिये सुझाव दिए हैं। मैंने इनमें से कई सुझावों को पढ़ा है। मेरी टीम सावधानी से उन पर गौर कर रही है। हमारे लिए हर सुझाव मूल्यवान है। सभी का धन्यवाद।’’
सीतारमण की बजट टीम में वित्त राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन शामिल हैं।
आधिकारिक टीम के अगुवा वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग हैं। इसमें वित्त सचिव गिरीश चंद्र मुर्मू, राजस्व सचिव अजय भूषण पांडेय, दीपम के सचिव अतनु चक्रवर्ती और वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार शामिल हैं।
(साभार:पीटीआई भाषा )
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
कोई टिप्पणी नहीं