कमोडिटी मार्केट में अब म्युचुअल फंड कर सकेंगे निवेश, सर्कुलर जारी, जानें खास बाते

सेबी ने कमोडिटी मार्केट में म्युचुअल फंड निवेश को लेकर जारी कर दिया सर्कुलर, जानें क्या है खास बाते 

घरेलू कमोडिटी डेरिवेटिव्ज मार्केट में अब और तेजी आने की उम्मीद है। दरअसल,  मार्केट रेगुलेटर सेबी ने कमोडिटी डेरिवेटिव्ज मार्केट में म्युचुअल फंड के निवेश के संबंध में सर्कुलर जारी कर दिया है। सर्कुलर में कहा गया है कि सर्कुलर जारी होने के दिन से कमोडिटी डेरिवेटिव्ज मार्केट में म्युचुअल फंड के निवेश से जुड़े नियम लागू हो जाएंगे। 


सेबी ने कहा है कि म्युचुअल फंड संवेदनशील कमोडिटीज (एग्री सेगमेंट के जरूरी कमोडिटीज संवेदनशील कमोडिटीज कहलाते हैं) को छोड़कर सभी एक्सचेंज ट्रेडेड कमोडिटीज में हिस्सा ले सकते हैं। म्युचुअल फंड के साथ गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड को भी कमोडिटीज डेरिवेटिव्ज में भाग लेने की मंजूरी दी गई है लेकिन केवल गोल्ड डेरिवेटिव्ज में ही। लगभग एक साल की लंबी बहस के बाद सेबी ने कमोडिटी डेरिवेटिव्ज में म्युचुअल फंड के निवेश के संबंध में सर्कुलर जारी किया है। हालांकि, म्युचुअल फंड को फिजीकल डिलीवरी लेने से रोका गया है। अगर फंड्स सेटलमेंट के तौर पर फिजीकल डिलीवरी लेते भी हैं तो उसे 30 दिनों के भीतर सामान को  अनिवार्य रूप से निपटाना (Dispose) होगा। 

जिन म्यचुअल फंड्स में एफआईआई का पैसा लगा होगा, वो फंड्स कमोडिटी डेरिवेटिव्ज में उस समय तक निवेश नहीं कर सकेंगे, जब तक कि एफआईआई को कमोडिटी डेरिवेटिव्ज में निवेश करने की सेबी से अनुमति नहीं मिल जाती है। 

((कच्चे तेल और नैचुरल गैस के निवेशक इन आंकड़ों पर नजर रखेंगे तो फायदे में रहेंगे
((सोने-चांदी के निवेशक इन आंकड़ों को लेकर अलर्ट रहें, नुकसान से बचे रहेंगे
((बेस मेटल्स में कारोबार करते हैं, तो इन आंकड़ों को नजरअंदाज मत करें, फायदा होगा
((कमोडिटी में ट्रेडिंग करना चाहते हैं, पहले जान लीजिए कुछ खास बातें
((आप अगर कमोडिटीज डेरिवेटिव्ज ट्रेनर्स बनना चाहते हैं, तो सेबी के इन नियमों का पालन करें
(सेबी ने कमोडिटी फ्यूचर्स में ऑप्शंस ट्रेडिंग के संबंध में गाइडलाइंस जारी की, जानिए इसके फायदे
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: निवेशक कहां जल्दी से कैश (तरलता) की उम्मीद करते हैं-म्युचुअल फंड्स, इक्विटीज, डिबेंचर्स, कमोडिटी फ्यूचर्स, डेरिवेटिव्स?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: निवेशक कहां ज्यादा रिटर्न की उम्मीद करते हैं-कमोडिटी फ्यूचर्स, डेरिवेटिव्स, डिबेंचर्स,  इक्विटीज या  म्युचुअल फंड्स ?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: बॉन्ड्स, इक्विटीज, म्युचुअल फंड्स में से किसको सबसे ज्यादा सुरक्षित मानते हैं निवेशक ?

(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'


Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं