सीओएआई ने दूरसंचार मानकीकरण के लिये यूरोपीय संगठन से किया करार

दूरसंचार कंपनियों के संगठन सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने दूरसंचार मानकीकरण को लेकर तालमेल को बढ़ावा देने के लिये यूरोप के मानकीकरण संगठन ईटीएसआई के साथ समझौता किया है।

इस समझौते पर सीओएआई के महानिदेशक राजन एस. मैथ्यू और ईटीएसआई के महानिदेशक लुईस जॉर्ज रोमेरो ने हस्ताक्षर किये।

एक संयुक्त बयान में कहा गया, ‘‘ईटीएसआई और सीओएआई के पास वैश्विक सूचना संरचना तैयार करने में योगदान देने के लक्ष्य के साथ प्रत्यक्ष या परोक्ष तौर पर क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण का साझा कार्यक्रम है।’’ 

ईटीएसआई का क्षेत्रीय प्रतिनिधि सेकंडेड यूरोपियन स्टैंडर्डाइजेशन एक्सपर्ट दोनों संगठनों के साझा एजेंडे पर बेहतर तालमेल विकसित करने तथा संबंध को मजबूत बनाने के लिये सीओएआई के साथ मिलकर काम करेगा। वह मानकीकरण से संबंधित मुद्दों पर ईटीएसआई-भारत के तालमेल को भी बढ़ावा देगा।

मैथ्यू ने कहा, ‘‘इस भागीदारी से हमें वर्कशॉप, संगोष्ठी एवं बैठकों के जरिये आईसीटी के क्षेत्र में मानकीकरण के प्रयासों को मजबूत करने में यूरोपीय संघ और भारत के बीच नियमित एवं लगातार संवाद स्थापित करने में मदद मिलेगी।’’ 


(साभार: पीटीआई भाषा)
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'


Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं