सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 70,867 करोड़ रुपये की वृद्धि


रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के नेतृत्व में सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से सात के बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) में बीते सप्ताह कुल मिलाकर 70,867 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गयी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज एक बार फिर टाटा समूह की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को पीछे छोड़कर बाजार पूंजीकरण के लिहाज से सबसे बहुमूल्य कंपनी बन गई है। 

एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक समेत सात कंपनियों के एम-कैप में वृद्धि हुई है जबकि टीसीएस, आईटीसी और इंफोसिस के बाजार पूंजीकरण में गिरावट रही। 

तेल उत्पादन एवं शोधन से लेकर दूरसंचार एवं खुदरा कारोबार करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का बाजार पूंजीकरण सप्ताह के दौरान 21,646.06 करोड़ रुपये बढ़कर 7,14,668.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 

हिंदुस्तान यूनिलीवर का एम-कैप 3,939.66 करोड़ रुपये बढ़कर 3,65,988.02 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का एम-कैप 12,192.45 करोड़ रुपये बढ़कर 3,24,235.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 

एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 13,385.01 करोड़ की बढ़त के साथ 5,43,254.97 करोड़ रुपये जबकि भारतीय स्टेट बैंक का पूंजीकरण 6,514.95 करोड़ रुपये बढ़कर 2,59,080.78 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का पूंजीकरण 7,520.86 करोड़ रुपये बढ़कर 2,36,529.73 करोड़ रुपये हो गया। 

कोटक महिंद्रा बैंक की बाजार हैसियत 5,667.87 करोड़ रुपये बढ़कर 2,22,656.33 करोड़ रुपये हो गयी। 

वहीं, दूसरी ओर टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 10,337.82 करोड़ रुपये घटकर 7,06,292.61 करोड़ रुपये रह गया। आईटीसी का एम-कैप 1,224.37 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 3,38,232.56 करोड़ रुपये जबकि इंफोसिस का एम-कैप 4,805.24 करोड़ गिरकर 2,84,142.38 करोड़ रुपये रह गया। 

शीर्ष दस कंपनियों की सूची में, रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले पायदान पर रही। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, आईटीसी, एचडीएफसी, इंफोसिस, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक का नंबर रहा।

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक पिछले सप्ताह की समाप्ति पर 0.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 35,457.16 अंक रहा।



(सौ. भाषा)
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
बचत, निवेश संबंधी beyourmoneymanager के लेख


Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं