एचडीएफसी एएमसी (HDFC AMC) का आईपीओ आज खुलेगा,जानिए प्राइस बैंड

हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन यानी एचडीएफसी की सहयोगी म्युचुअल फंड कंपनी एचडीएफसी एएमसी का आईपीओ आज खुलेगा और 27 जुलाई को बंद होगा। हालांकि, एंकर इन्वेस्टर के लिए 24 जुलाई को ही आईपीओ खुला था। कंपनी ने 13 जुलाई को आईपीओ के लिए सेबी को अर्जी दी थी। 

इसका प्राइस बैंड ₹1,095-₹1,100 प्रति शेयर रखा गया है। इस आईपीओ में पैसे लगाने के लिए निवेशक को कम से कम 13 इक्विटी शेयर की बोली लगानी होगी और उसके बाद 13 के मल्टीपल में। 

Kotak Mahindra Capital Company, Axis Capital, DSP Merrill Lynch, Citigroup Global Markets India, CLSA India, HDFC Bank, ICICI Securities, IIFL Holdings, JM Financial, JP Morgan India, Morgan Stanley India Company, और Nomura Financial Advisory एंड Securities (India) इस आईपीओ की बुक रनिंग लीड मैनेजर है। 
>आईपीओ Vs एफपीओ  Vs ओएफएस;  IPO vs FPO Vs OFS 

(बच्चों को फाइनेंशियल एजुकेशन क्यों देना चाहिए पर हिन्दी किताब- बेटा हमारा दौलतमंद बनेगा)
((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं