'शेयर मार्केट से कमाई की प्रेरणा हॉलीवुड फिल्म ' द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट' से मिली'

हममें से बहुत सारे लोग फिल्म देखते हैं। ज्यादातर लोगों के लिए फिल्म मनोरंजन का साधन भर है।  लेकिन, कुछ लोगों के लिए कुछ फिल्में खास बन जाती हैं और उनको वह फिल्म कुछ करने के लिए प्रेरित करती है। ऐसे ही एक हॉलीवुड फिल्म है ' द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट', जिसने अहमदाबाद में बी.टेक करने वाले राजस्थान के अभिषेक जानगीर को शेयरों से खेलने की प्रेरणा दी। ' द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट' का उनपर ऐसा असर हुआ कि उन्होंने खुद से ही शेयरों का हर-दांव पेंच समझना शुरू कर दिया। एक तरह से खुद से ही शेयर बाजार की प्रोफेशनल ट्रेनिंग ली और जब उनको भरोसा हो गया कि वो खुद के रिसर्च और एनालिसिस के दम पर शेयरों से पैसे कमा सकते हैं, तो उन्होंने लाइव ट्रेडिंग शुरू कर दी। अभिषेक पैसों के मामले में कामयाब होना चाहते हैं। उनका मानना है कि शेयर Passive Income का बेहतरीन जरिया है। अभिषेक से बातचीत के कुछ अंश....


beyourmoneymanager: आप संक्षेप में अपना परिचय दें
अभिषेक:  मेरा नाम अभिषेक जानगीर है। मैं राजस्थान से हूं और अहमदाबाद में B. Tech.कर रहा हूं। मैं एक non certified ethical हैकर हूं। हैकिंग की कोई ट्रेनिंग नहीं ली है। किताबें पढ़कर हैकिंग सीखी है। 


beyourmoneymanager:  आपके दीमाग में शेयर बाजार में ट्रेडिंग के बारे में आइडिया कब और कैसे आया...
अभिषेक:  मुझे शेयर मार्केट का आइडिया एक हॉलीवुड  movie 'द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट' देखने के बाद आया,  क्योंकि मैं फाइनेंशियली कामयाब होना चाहता हूं। फिलहाल मैं पढ़ाई करते हुए भी फाइनेंशियली कामयाब हूं। 

beyourmoneymanager:  जब शेयर बाजार में ट्रेडिंग के बारे में आपने सोच लिया, तो सबसे पहला काम आपने क्या किया...

अभिषेक: ट्रेडिंग के बारे में पता लगने के बाद मैंने स्टॉक मार्केट में पैसे लगाने के नफा-नुकसान के बारे में जाना। स्टॉक मार्केट में फायदे की गुंजाइश मुझे ज्यादा दिखी और यही वजह है कि मैंने शेयर बाजार की बेसिक्स जैसे - परिभाषा, मार्केट ऊपर-नीचे क्यों जाता है, बगैरह। बेसिक्स सीखने में मुझे 15 दिन लगे, फिर मैंने मूविंग एवरेज और शेयरों के मुवमेंट से जुड़े दूसरे इंडिकेटर्स के बारे में जाना। इसमें मुझे दो महीने लगे। 

beyourmoneymanager:  क्या शेयर बाजार में ट्रेडिंग के लिए आपने कहीं से प्रोफेशनल ट्रेनिंग ली है...
अभिषेक:  मैंने स्टॉक मार्केट की प्रोफेशनल ट्रेनिंग नहीं ली है। मैंने खुद से इसके बारे में रिसर्च और पढ़ाई की है। 

beyourmoneymanager:  क्या आपको लगता है कि शेयर बाजार में पैसे लगाने से पहले ट्रेनिंग लेना जरूरी है..
अभिषेक:  प्रोफेशनल ट्रेनिंग जरूरी है मेरे हिसाब से,क्योंकि सबका दीमाग अलग-अलग होता है। ट्रेनिंग लेने से हमें दूसरे टिप्स और ट्रिक्स मिल जाती है (मैं खुद ट्रेनिंग लेने की सोच रहा हूं।) 

beyourmoneymanager:  शेयर बाजार में महारथ हासिल करने के लिए क्या आप कोई किताब भी पढ़ते हैं...
अभिषेक: स्टॉक मार्केट के बारे में सीखने के लिए मैंने कुछ किताबें पढ़ी है-
1) Benjamin Graham - intelligent investor
2) Robert kiyosaki - rich dad poor dad
3) Jack - market wizard
William O'Neal - how to make money in stock market
4.Unknown - trade like a stock market wizard
5. Phillip fisher - common stock uncommon profit
( ये किताबें मनी मैनेजमेंट और पैसे के संबंध में लोगों की सोच बताती है। 
फिलहाल मैं टेक्निकल एनालिसिस से संबंधित मार्टिन जे पिंग की किताब पढ़ रहा हूं। मैं सिर्फ moving average, 
bb, RSI or macd के अलावा  simple maths का इस्तेमाल कर रहा हूं। 

beyourmoneymanager:  क्या, आप शेयर बाजार के किसी एक्सपर्ट या जाने-माने निवेशक जैसे वॉरेन बफेट या राकेश झुनझुनवाला को फॉलो करते हैं...
अभिषेक:   मैं किसी एक्सपर्ट के अनुसार ट्रेडिंग नहीं करता हूं, सिर्फ उनकी स्ट्रैटेजी और अपनी स्ट्रैटेजी का मिलान करता हूं। मैं किसी भी  शेयर में 10 दिनों तक की ही पोजीशन लेता हूं। 

beyourmoneymanager:  अपने जैसे दूसरे रिटेल निवेशक या ट्रेडर्स को आप क्या संदेश देंगे...क्या Tips के आधार पर शेयर बाजार में पैसे लगाना चाहिए...
अभिषेक:  मेरे हिसाब से दूसरे ट्रेडर्स को सुनना सबको चाहिए, लेकिन करना खुद के हिसाब से चाहिए। स्टॉक मार्केट में रूल्स के हिसाब से ट्रेडिंग करना चाहिए। जैसे मैं 10 दिन में 10 ही ट्रेड करता हूं। अगर आप passive income earn करना चाहते हैं, तो स्टॉक मार्केट सबसे बेहतर जरिया है। 

beyourmoneymanager: हमसे बात करने के लिए शुक्रिया अभिषेक जी....शेयर बाजार से आप खूब कमाएं, हम यही कामना करते हैं...
अभिषेक:  शुक्रिया beyourmoneymanager


(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
म्युचुअल फंड के बदल गए नियम, बदलाव से निवेशकों को फायदा या नुकसान, जानें विस्तार से  
((फाइनेंशियल प्लानिंग (वित्तीय योजना) क्या है और क्यों जरूरी है?
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 
(बच्चों को फाइनेंशियल एजुकेशन क्यों देना चाहिए पर हिन्दी किताब- बेटा हमारा दौलतमंद बनेगा)
((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 

कोई टिप्पणी नहीं