सहारा म्युचुअल फंड अगस्त तक अपना कारोबार समेट ले: सेबी

क्या सहारा म्युुचुअल फंड में आपने पैसा लगाया है, तो आपके लिए जरूरी खबर है। दरअसल, मार्केट रेगुलेटर सेबी ने सहारा म्युचुअल फंड को इस साल 27 अगस्त तक अपना कारोबार समेटने और सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन वापस करने के निर्देश दिए हैं। सेबी ने अपने ताजा आदेश में कंपनी को 21 अप्रैल तक सहारा टैक्स गेन फंड को छोड़कर सभी स्कीमों को बंद करने के लिए कहा है। सहारा टैक्स गेन फंड को कंपनी 27 जुलाई तक जारी रख सकती है, लेकिन इस दौरान कोई नया निवेश नहीं ले सकती है।

मार्केट रेगुलेटर सेबी ने कहा है कि सहारा टैक्स गेन फंड को 27 अगस्त तक पूरी तरह बंद कर दे। सहारा म्युचुअल फंड के ट्रस्टी, रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंट M/S Karvy Computer Share Private Limited से सहारा टैक्स गेन फंड के सभी निवेशकों के  कॉन्टैक्ट और बैंक डीटेल्स अपडेट रखने को कहा गया है ताकि फंड के पैसे वापस करने में किसी तरह की देरी ना हो। साथ ही ट्रस्टी को अप्रैल से कारोबार बंद होने तक हर महीने रिडेम्पशन का स्टैटस अपडेट देना पड़ेगा। 



कोई टिप्पणी नहीं