पेंशनर्स को इनकम टैक्स में 40 हजार रु. के स्टैंडर्ड डिडक्शन का फायदा मिलेगा या नहीं, सरकार ने स्पष्ट कर दिया

पूर्व नियोक्‍ता से प्राप्‍त पेंशन पर मानक कटौती लागू होने के संबंध में स्‍पष्‍टीकरण 
केन्‍द्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने यह स्‍पष्‍ट किया है कि किसी करदाता को अपने पूर्व नियोक्‍ता से जो पेंशन प्राप्‍त होती है  वह ‘वेतन’ मद में कर योग्‍य है। वित्त अधिनियम, 2018 के तहत आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 16 में संशोधन कर यह प्रावधान किया गया है कि ‘वेतन’ मद में कर प्रभार योग्‍य आमदनी प्राप्‍त करने वाले करदाता को अपनी कर योग्‍य आय की  गणना के लिए 40,000 रुपये अथवा वेतन राशि, इसमें से जो भी कम हो, की कटौती करने की अनुमति होगी। तदनुसार, ऐसा कोई भी करदाता जिसे अपने पूर्व नियोक्‍ता से पेंशन प्राप्‍त होती हो वह अधिनियम की धारा 16 के तहत 40,000 रुपये अथवा पेंशन राशि, इसमें से जो भी कम हो, की कटौती का दावा करने का हकदार होगा।

इससे पहले, ऐसे कई ज्ञापन प्राप्‍त हुए थे जिसमें इस स्‍पष्‍टीकरण की मांग की गई थी क्‍या ऐसा कोई भी करदाता जो अपने पूर्व नियोक्‍ता से पेंशन प्राप्‍त करता है वह भी इस कटौती का दावा करने के योग्‍य होगा।   
स्रोत-पीआईबी

((एक अप्रैल 2018 से आपके पैसों पर असर डालने वाले बदलाव
((इंश्योरेंस पॉलिसी लेकर इनकम टैक्स बचाइये, प्रोटेक्शन भी मिलेगा

((इनकम टैक्स देने वालों ने आम बजट 2018-19 में क्या खोया, क्या पाया

((बुजुर्गों को बजट 2018 में क्या मिला?

((बजट 2018- दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ कर  (LTCG Tax-Long Term Capital Gains Tax)@10%

((आम बजट 2018-19: आम बजट में आम लोगों के लिए प्रावधान

कोई टिप्पणी नहीं