एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ (HDFC Standard Life )की लिस्टिंग आज

लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एचडीएफसी  स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस (HDFC Standard Life Insurance) के शेयरों की शेयर बाजार पर आज लिस्टिंग होगी। करीब ₹ 8,695 करोड़ का आईपीओ 7-9 नवंबर तक निवेश के लिए खुला था। ₹275-₹290 प्रति शेयर प्राइस बैंड वाला यह आईपीओ 4.89 गुना भरा था। 

इस आईपीओ के जरिये एचडीएफसी लिमिटेड की 9.55 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी 1,91,246,050 इक्विटी शेयर्स और Standard Life  की 5.42 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी 1,08,581,768  इक्विटी शेयर्स की बिक्री के लिए जारी की गई थी।  

आपको बता दूं कि HDFC स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में एचडीएफसी लिमिटेड की हिस्सेदारी 61.41 प्रतिशत, Standard Life की हिस्सेदारी 34.86 प्रतिशत और बाकी हिस्सेदारी कर्मचारियों और प्रेमजीइन्वेस्ट की है। HDFC स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड और UK की Standard Life की संयुक्त उपक्रम है। 

(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO के जरिये खरीदे गए शेयर कितने दिनों तक अपने पास रखते हैं निवेशक?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: निवेशक IPO के प्रोस्पेक्टस का कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा पढ़ते हैं?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO का आवेदन फॉर्म ज्यादातर निवेशक कहां से खरीदते हैं?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO के बारे में जानकारी का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत क्या है ?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO में निवेश के दौरान किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO में निवेश पर निवेशकों की क्या राय है?

(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'






Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 

कोई टिप्पणी नहीं