उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुदरा महंगाई दर सितंबर, 2017 में 3.28 फीसदी रही |
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर सितंबर, 2017 में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 3.15 फीसदी आंकी गई
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर सितंबर, 2017 में शहरी क्षेत्रों के लिए 3.44 फीसदी रही केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने आज सितंबर, 2017 के लिए उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) पर आधारित महंगाई दर के आंकड़े भी जारी किए। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सीएफपीआई आधारित महंगाई दर 1.31 फीसदी (अनंतिम) रही, जो सितंबर, 2016 में 4.50 फीसदी थी। इसी तरह शहरी क्षेत्रों के लिए सीएफपीआई आधारित महंगाई दर सितंबर, 2017 में 1.25 फीसदी (अनंतिम) आंकी गई, जो सितंबर, 2016 में 2.88 फीसदी थी। ये दरें अगस्त, 2017 में क्रमशः 1.38 तथा 1.67 फीसदी (अंतिम) थीं। अगर शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों पर समग्र रूप से गौर करें तो उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित महंगाई दर सितंबर, 2017 में 3.28 फीसदी (अनंतिम) आंकी गई है, जो सितंबर, 2016 में 4.39 फीसदी (अंतिम) थी। वहीं, सीपीआई पर आधारित महंगाई दर अगस्त, 2017 में 3.28 फीसदी (अंतिम) थी। इसी तरह यदि शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों पर समग्र रूप से गौर करें तो उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) पर आधारित महंगाई दर सितंबर, 2017 में 1.25 फीसदी (अनंतिम) रही है, जो सितंबर, 2016 में 3.96 फीसदी (अंतिम) थी। वहीं, सीएफपीआई पर आधारित महंगाई दर अगस्त, 2017 में 1.52 फीसदी (अंतिम) थी। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के लिए आधार वर्ष को 2010=100 से संशोधित करके 2012=100 कर दिया है। |
('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं!
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें?
(ब्लॉग एक, फायदे अनेक
Plz Follow Me on:
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes
कोई टिप्पणी नहीं