सितंबर में विदेशी पर्यटक आगमन 19 प्रतिशत बढ़ा

सितम्‍बर, 2017 के दौरान विदेशी पर्यटकों के आगमन में सितम्‍बर, 2016 के मुकाबले 18.8 प्रतिशत का इजाफा

सितम्‍बर, 2017 के दौरान ई-पर्यटक वीजा पर विदेशी पर्यटकों के आगमन में सितम्‍बर, 2016 के मुकाबले 71 प्रतिशत की वृद्धि
पर्यटन मंत्रालय आप्रवासन ब्यूरो (बीओआई) से प्राप्त राष्ट्रीयता-वार एवं बंदरगाह-वार आंकड़ों के आधार पर विदेशी पर्यटकों के आगमन (एफटीए) के सा‍थ-साथ ई-पर्यटक वीजा पर विदेशी पर्यटकों के आगमन के मासिक अनुमानों का भी संकलन करता है।
सितम्बर, 2017 के दौरान एफटीए और ई-पर्यटक वीजा पर एफटीए से जुड़ी खास बातें निम्नलिखित रहीं :
विदेशी पर्यटकों का आगमन (एफटीए) :
  • सितम्बर, 2017 के दौरान एफटीए का आंकड़ा 7.23 लाख का रहा, जबकि सितम्बर, 2016  में यह 6.08 लाख और सितम्बर, 2015 में 5.43 लाख था।
  • सितम्बर, 2016 की तुलना में सितम्बर, 2017 के दौरान एफटीए की वृद्धि दर 18.8 प्रतिशत रही, जबकि सितम्बर, 2015 की तुलना सितम्बर, 2016 में वृद्धि दर 12.1 प्रतिशत रही थी।
  • जनवरी-सितम्बर, 2017 के दौरान एफटीए का आंकड़ा 71.20 लाख का रहा, जो 15.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाता है। इसी तरह जनवरी-सितम्बर, 2015 के मुकाबले जनवरी-सितम्बर, 2016 में एफटीए 9.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।
  • शीर्ष 15 स्रोत देशों में सितम्बर, 2017 के दौरान भारत में एफटीए में सर्वाधिक हिस्सा बांग्लादेश (29.65 प्रतिशत) का रहा। इसके बाद हिस्‍सा क्रमश: अमेरिका (10.24 प्रतिशत), ब्रिटेन (7.04 प्रतिशत), श्रीलंका (3.98 प्रतिशत), ऑस्ट्रेलिया (3.50 प्रतिशत), मलेशि‍या (3.32 प्रतिशत), जर्मनी (2.57 प्रतिशत), जापान (2.50 प्रतिशत), चीन (2.46 प्रतिशत), कनाडा (2.40 प्रतिशत), नेपाल (2.30 प्रतिशत), फ्रांस (1.86 प्रतिशत), सिंगापुर (1.77 प्रतिशत), कोरिया (1.40 प्रतिशत) और अफगानिस्‍तान (1.21 प्रतिशत) का रहा।
  • शीर्ष 15 पोर्टों में सितम्‍बर, 2017 के दौरान भारत में एफटीए में सर्वाधिक हिस्सा दिल्ली एयरपोर्ट (28.69 प्रतिशत) का रहा। इसके बाद हिस्सा क्रमशः हरिदासपुर लैंड चेक पोस्ट (16.06 प्रतिशत),    मुंबई एयरपोर्ट (13.57 प्रतिशत), चेन्नई एयरपोर्ट (6.56 प्रतिशत),   बेंगलुरू एयरपोर्ट (5.36 प्रतिशत), कोलकाता एयरपोर्ट (5.08 प्रतिशत), गेडे रेल लैंड चेक पोस्‍ट (3.70 प्रतिशत),  कोच्चि एयरपोर्ट (2.88 प्रतिशत),  हैदराबाद एयरपोर्ट (2.83 प्रतिशत), घोजाडंगा लैंड चेक पोस्ट (2.08 प्रतिशत), अहमदाबाद एयरपोर्ट (1.51 प्रतिशत), तिरुचिरापल्‍ली  एयरपोर्ट (1.35 प्रतिशत), त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट (1.17 प्रतिशत), अगरतला लैंड चैक पोस्‍ट (1.14 प्रतिशत) और सोनौली लैंड चेक पोस्‍ट (1.00 प्रतिशत) का रहा।
ई-पर्यटक वीजा पर विदेशी पर्यटकों का आगमन (एफटीए)
  • सितम्‍बर, 2017 के दौरान ई-पर्यटक वीजा पर कुल मिलाकर 1.18 लाख पर्यटक आए, जबकि सितम्‍बर, 2016 में यह संख्‍या 0.69 लाख थी। यह 71.0 प्रतिशत की वृद्ध‍ि‍ दर्शाता है।
  • जनवरी- सितम्‍बर, 2017 के दौरान ई-पर्यटक वीजा पर कुल मिलाकर 10.67 लाख पर्यटक आए, जबकि जनवरी- सितम्‍बर, 2016 में यह संख्‍या 6.75 लाख थी। यह 58.0 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाता है।
  • सितम्‍बर, 2017 के दौरान ई-पर्यटक वीजा सुविधाओं का लाभ उठाने वाले शीर्ष 15 स्रोत देशों की हिस्‍सेदारी कुछ इस तरह रही :
ब्रिटेन (12.1 प्रतिशत), अमेरिका (10.2 प्रतिशत), चीन (6.3 प्रतिशत), ऑस्ट्रेलिया (5.5 प्रतिशत), जर्मनी (4.9 प्रतिशत), फ्रांस (4.3 प्रतिशत), स्‍पेन (3.9 प्रतिशत), इजरायल (3.2 प्रतिशत), कोरिया गणराज्‍य (3.2 प्रतिशत), ओमान (3.2 प्रतिशत), कनाडा (3.1 प्रतिशत), सिंगापुर (2.6 प्रतिशत), संयुक्त अरब अमीरात (2.2 प्रतिशत), मलेशिया (2.1 प्रतिशत) और इटली (4.9%)।
सितम्‍बर, 2017 के दौरान ई-पर्यटक वीजा पर पर्यटक आगमन में शीर्ष 15 पोर्टों की हिस्‍सेदारी कुछ इस तरह रही :
नई दिल्ली हवाई अड्डा (53.4 प्रतिशत), मुंबई एयरपोर्ट (18.5 प्रतिशत), चेन्नई एयरपोर्ट (6.7 प्रतिशत), बेंगलुरू एयरपोर्ट (6.3 प्रतिशत), कोच्चि हवाई अड्डा (4.2 प्रतिशत), हैदराबाद हवाई अड्डा (2.8 प्रतिशत), कोलकाता हवाई अड्डा (2.2 प्रतिशत), अमृतसर हवाई अड्डा (1.1 प्रतिशत), त्रिवेन्‍द्रम हवाई अड्डा (1.0 प्रतिशत), अहमदाबाद हवाई अड्डा (0.9 प्रतिशत), त्रिची एयरपोर्ट (0.8 प्रतिशत), डाबोलिम (गोवा) हवाई अड्डा (0.6 प्रतिशत), कालीकट हवाई अड्डा (0.5 प्रतिशत), जयपुर एयरपोर्ट (0.4 प्रतिशत), और पुणे हवाई अड्डा (0.2 प्रतिशत)।


('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 

((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 

कोई टिप्पणी नहीं