बचत खाते पर ब्याज कम करने वालों में अब पंजाब नेशनल बैंक भी शामिल

एसबीआई के बाद कई बैंक बचत खातों पर ब्याज दरों में कमी कर रहे हैं। बचत खाते पर पहले जहां हर जमा राशि पर सालाना 4 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा था, वहीं अब बैंक इसे दो स्तरीय और कई स्तरीय बना रहे हैं। 
पंजाब नेशनल बैंक भी बचत खाते पर ब्याज दर को कम करने वालों में शामिल हो गया है। 

पंजाब नेशनल बैंक ने ₹50 लाख तक की बचत जमा राशि पर सालाना ब्याज आधे प्रतिशत घटाकर 4 प्रतिशत से 3.5 प्रतिशत कर दिया है जबकि इससे अधिक की जमा बचत पर ब्याज दर पहले की ही तरह 4 प्रतिशत रहने दिया गया है। 

HDFC बैंक ने भी  ₹50 लाख तक की रकम पर ब्याज दरों में आधे प्रतिशत की कटौती कर दी है। बैंक अब इतनी रकम की बचत पर 4 प्रतिशत सालाना के बदले 3.5 प्रतिशत सालाना ब्याज देगा। हालांकि ₹50 लाख से अधिक की रकम पर अभी भी सालाना 4 प्रतिशत ब्याज देना जारी रखेगा।


इससे पहले 31 जुलाई को देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने एक करोड़ रुपए के बचत जमा खाते पर सालाना ब्याज दर 4 प्रतिशत से आधे प्रतिशत घटाकर 3.5 प्रतिशत कर दिया था। इस महीने के शुरुआत में एक्सिस बैंक ने ₹50 लाख तक की बचत जमा रकम पर सालाना ब्याज 4 प्रतिशत से कम कर 3.5 प्रतिशत कर दिया था।
बैंक ऑफ बड़ौदा और कर्नाटका बैंक ने भी ₹50 लाख तक की बचत जमा रकम पर सालाना ब्याज 4 प्रतिशत के मुकाबले 3.5 प्रतिशत कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं