कैशलेस लेन-देन: AEPS यानी आधार कार्ड है ना, तो लेन-देन कीजिए...जानें पूरी प्रक्रिया

नकदीरहित या कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है। कैशलेस लेन-देन के कई तरीकों में से एक तरीका है अपने आधार नंबर के जरिये लेन-देन करना, अपने खाते में पैसों की जानकारी लेना, पैसा ट्रांसफर करना बगैरह। जानिए कैसे काम करती है AEPS यानी Aadhar Enabled Payment System (आधार सक्षम भुगतान प्रणाली)...।

>AEPS की खास बातें: 
-AEPS के जरिये आप बैंकिंग करेस्पोंडेंट की मदद से किसी भी पीओएस यानी  प्वाइंट ऑफ सेल (माइक्रोएटीएम) पर बैंक-से-बैंक लेन-देन कर सकते हैं 
-अपने खाते को आधार नंबर से जोड़ें 
-अब बिना किसी पिन नंबर के ही लेन-देन करें 

>AEPS में शामिल सेवाएं:
-बैलेंस इन्क्वायरी (Balance Enquiry)
-पैसे निकालना (Cash Withdrawal)
-पैसे जमा करना (Cash Deposit)
-आधार से आधार पैसा ट्रांसफर (Aadhar To Aadhar Fund Transfer)

>6 कदमों में पूरी करें AEPS लेन-देन:
1) किसी माइक्रोएटीएम या बैंकिंग करेस्पोंडेंट के पास जाएं (Go to a 
MicroATM or Banking Correspondent)
2)अपने बैंक का नाम और आधार मुहैया कराएं (Provide Your Bank Name and Aadhar)
3)आपको क्या लेन-देन करना है, उसको चुनें (Choose which transaction To Do)
4)प्रक्रिया पूरी हुई (Process Completed)
5)लेन-देन पूरी होने पर रसीद का प्रिंट लें (On Successful Trandaction Take the Print Slip)
6)स्कैनर पर फिंगर प्रिंट मुहैया कराएं (Provide Finger Print on Scanner)

बस, हो गया आपका काम, बिना किसी झंझट के....। तो, तनावमुक्त होकर कैशलेस लेन-देन शुरू कर दीजिए। 
((कैशलेस लेन-देन है आसान, जानें हर तरीका विस्तार से 
(मोबाइल वॉलेट अपनाएं, नकदी की किल्लत से पिंड छुड़ाएं
((इनकम टैक्स का नोटिस मिला है, क्या करूं ? 

7 टिप्‍पणियां

  1. You share such a nice information with us all the information that you share with us is very useful.
    AEPS API Provider

    जवाब देंहटाएं