1 जुलाई तक खरीफ बुआई 279 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 216 लाख हेक्टेयर

राज्यों से मिली सूचनाओं के मुताबिक 1 जुलाई, 2016 तक कुल बुआई क्षेत्र  215.87 लाख हेक्टेयर है, जबकि बीते साल समान अवधि में यह आंकड़ा 279.27 लाख हेक्टेयर था।

सूचनाओं के मुताबिक धान की बुआई/रोपाई 47.77 लाख हेक्टेयर, दालों की बुआई 19.85 लाख हेक्टेयर में, मोटे अनाज की बुआई 37.15 लाख हेक्टेयर में, तिलहन की बुआई 28.71 लाख हेक्टेयर में, गन्ने की बुआई 44.38लाख हेक्टेयर में और कपास की बुआई 30.59 लाख हेक्टेयर में हुई है।


इस साल और बीते साल अभी तक बुआई के आंकड़े निम्नलिखित हैं:



((24 जून तक खरीफ फसलों की बुआई 164 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 125 लाख हेक्टेयर
पेड़ लगाएं, पैसे उगेंगे!
(ब्लॉग एक, फायदे अनेक
((PPF, किसान विकास पत्र में पैसे लगाने वालों के लिए जरूरी खबर, नई ब्याज दर अधिसूचित 

Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं