अप्रैल 2016 के दौरान अप्रत्यक्ष कर संग्रह 64,394 करोड़ रुपये का हुआ, जो अप्रैल 2015 के मुकाबले 41.8 फीसदी ज्यादा है |
अप्रैल 2016 के दौरान अप्रत्यक्ष कर संग्रह 64,394 करोड़ रुपये का हुआ, जो पिछले साल की समान अवधि यानी अप्रैल 2015 में संग्रहित 45,417 करोड़ रुपये के अप्रत्यक्ष करों की तुलना में 41.8 फीसदी ज्यादा है। अतिरिक्त राजस्व उपायों को छोड़ अप्रत्यक्ष करों की बदौलत हुए राजस्व संग्रह में कुल मिलाकर 17 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। अप्रैल 2016 के दौरान अप्रत्यक्ष करों का कुल संग्रह वर्ष 2016-17 के लिए तय अप्रत्यक्ष करों के बजट अनुमान (बीई) लक्ष्य का 8.3 फीसदी है। बजट अनुमान 2016-17 के अनुसार अप्रत्यक्ष करों के लिए राजस्व संग्रह लक्ष्य 7,78,000 करोड़ रुपये का है, जबकि 2015-16 के दौरान अप्रत्यक्ष करों की बदौलत वास्तविक संग्रह 7,09,022 करोड़ रुपये का हुआ था। इस तरह पिछले वर्ष हुए वास्तविक संग्रह के मुकाबले वर्ष 2016-17 के दौरान बजट अनुमान लक्ष्य में 9.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। जहां तक अप्रैल 2016 में हुए केंद्रीय उत्पाद शुल्क के संग्रह का सवाल है, इस दौरान 28,252 करोड़ रुपये का संग्रह हुआ है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में 16,546 करोड़ रुपये का संग्रह हुआ था और इस तरह इसमें कुल मिलाकर 70.7 फीसदी की बढ़ोतरी आंकी गई है। जहां तक अप्रैल 2016 में हुए सेवा कर के संग्रह का सवाल है, इस दौरान 18,647 करोड़ रुपये का संग्रह हुआ है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि (अप्रैल 2015) में 14,585 करोड़ रुपये का संग्रह हुआ था और इस तरह इसमें कुल मिलाकर 27.9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जहां तक अप्रैल 2016 में सीमा शुल्क की बदौलत हुए राजस्व संग्रह का सवाल है, इस दौरान 17,495 करोड़ रुपये का संग्रह हुआ है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि अर्थात अप्रैल, 2015 में 14,286 करोड़ रुपये का संग्रह हुआ था और इस तरह सीमा शुल्क के संग्रह की बदौलत इसमें कुल मिलाकर 22.5 फीसदी की बढ़ोतरी आंकी गई है।
Plz Follow Me on:
|
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं