SBI की नई होमलोन स्कीम, युवा प्रोफेशनल्स को मिलेगा ज्यादा होम लोन

स्टेट बैंक ने 2009 में टीजर होम लोन के जरिए ग्राहकों को लुभाने की कोशिश की थी। इस बार बैंक युवा प्रोफेशनल्स को लुभाने के इरादे से होम लोन स्कीम लेकर आया है। एसबीआई फ्लेक्सीपे होम लोन नाम से लांच इस स्कीम के तहत ग्राहकों को लोन लेने के शुरुआती साल में कम EMI चुकाना पड़ेगा, बाद में अधिक, बिल्कुल टीजर होम लोन जैसा।

बैंक ने कहा है कि इस स्कीम के तहत युवा प्रोफेशनल्स को सामान्य होम स्कीम्स के तहत जितना के योग्य हैं, उससे अधिक लोन दिया जाएगा। बैंक ने इसे टीजर लोन से अलग बताया है। उसके मुताबिक, एसबीआई फ्लेक्सीपे होम लोन स्कीम केवल सैलरी पाने वाले प्रोफेशनल्स के लिए है, ना कि सभी वर्ग के ग्राहकों के लिए।

इसके अलावा, टीजर लोन में समय के साथ ब्याज बढ़ता जाता था, लेकिन नई स्कीम में ऐसा नहीं होगा।

Follow Me on: 
Twitter       Facebook    Google+   Linkedin   pinterest

कोई टिप्पणी नहीं