जनवरी में थोक महंगाई लगातार 15वें महीने घटी, WPI@(-)0.90%(Y-o-Y)

इस साल जनवरी में आलू, ईंधन-पावर की कीमतों में कमी की वजह से थोक मूल्य सूचकांक (WPI) पर आधारित  महंगाई दर में सालाना आधार पर लगातार 15 वें महीने गिरावट आई है।

जनवरी में थोक मूल्य सूचकांक (WPI) पर आधारित  महंगाई दर में 0.90% की कमी आई आई है जबकि पिछले साल जनवरी में 0.95% की कमी आई थी। बात अगर दिसंबर 2015 की करें तो इसमें 0.73% की गिरावट दर्ज की गई थी ।

पिछले 6 महीने की थोक महंगाई दर (%): (Y-o-Y)
जनवरी: (-)0.90
दिसंबर: (-)0.73
नवंबर: (-)2.04
अक्टूबर(-)3.70
सितंबर: (-)4.59
अगस्त: (-)5.06

आलू, ईंधन-पावर की कीमतों में इस दौरान कमी आई है। लेकिन, दाल, प्याज और सब्जियों की बढ़ती कीमत अभी भी चिंता बनी हुई है। सालाना आधार पर दिसंबर में आलू की थोक महंगाई दर 17.08% घटी है,जबकि ईंधन-पावर (एलपीजी, पेट्रोल, हाई स्पीड डीजल) की थोक महंगाई 9.21 % घटी है।

ताजा सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल जनवरी में सालाना आधार पर प्याज की थोक महंगाई दर 5.51% बढ़ी, जबकि पिछले साल इसी महीने इसमें 3.31% की कमी आई थी। वहीं दाल इस दौरान 12.56% के मुकाबले 44.91% महंगी हुई।  अगर सब्जियों की महंगाई दर की बात करें तो इस साल जनवरी में इसमें 12.52% की वृद्धि हुई है, जबकि पिछले साल जनवरी में 18.63% की वृद्धि हुई थी।  

बता दें कि थोक महंगाई दर में सबसे अधिक वेटेज 64.97% मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट का है, प्राइमरी आर्टिकल (फूड और नॉन फूड आर्टिकल) का वेटेज 20.12%, जबकि फ्यूल और पावर का वेटेज 14.91% है। दिसंबर के दौरान प्राइमरी आर्टिकल की थोक महंगाई दर बढ़ी है, जबकि मैन्युफैक्चर्ड और फ्यूल-पावर की महंगाई दर घटी है।

((दिसंबर में WPI महंगाई 0.73% घटी 

((CPI से कैसे अलग है WPI महंगाई दर 


Plz Follow Me on: 
Twitter       Facebook    Google+   Linkedin   pinterest

कोई टिप्पणी नहीं