भारत: दिसंबर तिमाही की GDP ग्रोथ 7.3%, चीन को फिर पीछे छोड़ा

भारत ने इस वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 7.3% की दर से विकास किया है जबकि सरकार ने इस पूरे वित्त वर्ष के दौरान 7.6% GDP ग्रोथ का अनुमान लगाया है। इस वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही की GDP ग्रोथ के आंकड़े को संशोधित किया गया है।

Central Statistics Office (CSO), Ministry of Statistics and Programme Implementation ने 2011-12 की स्थिर कीमत और मौजूदा कीमत के आधार पर इस वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही की GDP ग्रोथ के आंकड़े जारी किए हैं। 

 GDP ग्रोथ रेट (%): 

GDP ग्रोथ (%)

स्थिर कीमत(2011-12)
मौजूदा कीमत 
सालाना 2015-16 (अनुमान)
7.6
8.6
Q12015-16 (अप्रैल-जून)
7.6
8.7
Q2 2015-16 (जुलाई-अगस्त)
7.7
(संशोधित)
6.4
Q3 2015-16 (अक्टू.-दिसंबर)
7.3
9.2


सालाना GDP ग्रोथ दर (%)
2012-13: 5.6
2013-14: 6.6
2014-15: 7.2  (संशोधित)
2015-16:  7.6 (अनुमान)

इस तरह से इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में भारत ने ग्रोथ की रेस में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी चीन को लगातार तीसरी तिमाही में पीछे छोड़ दिया है। दिसबर तिमाही में चीन ने 6.8% की दर से विकास किया, जबकि भारत ने 7.3% की दर से।

(विस्तार से जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
http://mospi.nic.in/Mospi_New/upload/nad_PR_8feb16.pdf


((भारत के दिसंबर तिमाही के GDP आंकड़े कल

Follow Me on: 
Twitter       Facebook    Google+   Linkedin   pinterest

कोई टिप्पणी नहीं