जनवरी में पर्यटन से विदेशी मुद्रा आमदनी 13% बढ़ी (Y-o-Y)

जनवरी, 2016 के दौरान विदेशी पर्यटकों के आगमन (एफटीए) में 6.8 फीसदी का इजाफा
जनवरी, 2016 के दौरान पर्यटक आगमन में सर्वाधिक हिस्सा अमेरिका का रहा

पर्यटन मंत्रालय आप्रवासन ब्यूरो (बीओआई) से प्राप्त राष्ट्रीयता-वार एवं बंदरगाह-वार आंकड़ों के आधार पर विदेशी पर्यटकों के आगमन (एफटीए) के मासिक अनुमानों का संकलन करता है। इसी तरह पर्यटन मंत्रालय भारतीय रिजर्व बैंक से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर पर्यटन से प्राप्त विदेशी मुद्रा आमदनी (एफईई) का संकलन करता है। जनवरी, 2016 के दौरान एफटीए और एफईई से जुड़ी खास बातें निम्नलिखित रहीं :

विदेशी पर्यटकों का आगमन (एफटीए) : 

•जनवरी, 2016 के दौरान एफटीए का आंकड़ा 8.44 लाख का रहा, जबकि जनवरी 2015 में यह 7.91 लाख और जनवरी 2014 में 7.58 लाख था। जनवरी, 2015 की तुलना में जनवरी 2016 के दौरान इसमें 6.8 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।

•शीर्ष 15 स्रोत देशों में जनवरी, 2016 के दौरान भारत में एफटीए में सर्वाधिक हिस्सा अमेरिका (15.29 फीसदी) का रहा। इसके बाद हिस्सा क्रमशः बांग्लादेश (11.99%), ब्रिटेन(11.23%), कनाडा (4.87%), ऑस्ट्रेलिया (3.97%), रूसी संघ (3.71%), जर्मनी (3.27%), फ्रांस (2.98%), श्रीलंका (2.97%), चीन (2.74%), मलेशिया (2.59%), जापान (2.38%), कोरिया गणराज्य (1.82%), नेपाल (1.76%) और अफगानिस्तान (1.62%) का रहा।

•शीर्ष 15 पोर्टों में जनवरी, 2016 के दौरान एफटीए में सर्वाधिक हिस्सा दिल्ली एयरपोर्ट (28.38 फीसदी) का रहा। इसके बाद हिस्सा क्रमशः मुंबई एयरपोर्ट (19.59%), चेन्नई एयरपोर्ट (7.92%), हरिदासपुर लैंड चेक पोस्ट (6.58%), बेंगलुरू एयरपोर्ट (5.72%), गोवा एयरपोर्ट (5.68%), कोलकाता एयरपोर्ट (3.92%), कोच्चि एयरपोर्ट (3.86%), अहमदाबाद एयरपोर्ट (3.48%), हैदराबाद एयरपोर्ट (2.83%), तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट (1.84%), गेडे रेल (1.51%), तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट (1.26%), अमृतसर एयरपोर्ट (0.82%) और सोनौली लैंड चेक पोस्ट (0.76%) का रहा।

रुपए व डॉलर के लिहाज से भारत में पर्यटन से विदेशी मुद्रा आमदनी (एफईई):  
•जनवरी 2016 के दौरान एफईई 13,669 करोड़ रुपए की रही, जबकि यह जनवरी 2015 में 12,100 करोड़ रुपए और जनवरी 2014 में 11,664 करोड़ रुपए थी।

•जनवरी 2016 के दौरान रुपए के लिहाज से एफईई की वृद्धि दर जनवरी 2015 के मुकाबले 13.0 फीसदी रही, जबकि जनवरी 2014 के मुकाबले जनवरी, 2015 में वृद्धि दर 3.7 फीसदी आंकी गई थी।

•जनवरी, 2015 की तुलना में जनवरी, 2016 के दौरान अमेरिकी डॉलर के लिहाज से एफईई 2.032 अरब अमेरिकी डॉलर की रही। जनवरी 2015 में एफईई 1.945 अरब अमेरिकी डॉलर और जनवरी 2014 में 1.880 अरब अमेरिकी डॉलर दर्ज की गई थी।

•जनवरी, 2016 के दौरान अमेरिकी डॉलर के लिहाज से एफईई की वृद्धि दर जनवरी 2015 के मुकाबले 4.5 फीसदी रही, जबकि जनवरी 2014 के मुकाबले जनवरी 2015 में यह वृद्धि दर 3.5 फीसदी आंकी गई थी।

Plz Follow Me on: 
Twitter       Facebook    Google+   Linkedin   pinterest

कोई टिप्पणी नहीं