इस हफ्ते IIP, CPI, WPI आंकड़ों और नतीजों पर नजर, क्या कहता है अनुमान

इस हफ्ते बाजार की नजर ग्लोबल मार्केट की चाल  और TCS, इंफोसिस, कुछ बैंकों की दिसंबर तिमाही के नतीजे के अलावा IIP, CPI, WPI आंकड़ों पर भी रहेगी।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक, इस साल नवंबर में IIP 4.3% (अक्टूबर में 9.8%), दिसंबर में CPI 5.19%
( नवंबर में 5.41%), जबकि दिसंबर में WPI (-1.90%) (नवंबर में (-1.99%)) का अनुमान है।

((नवंबर में WPI@(-1.99%), प्याज, दाल, सब्जियों की महंगाई जारी 
http://beyourmoneymanager.blogspot.com/2015/12/wpi-199.html

((नवंबर में खुदरा महंगाई दर (CPI) बढ़कर 5.41%
http://beyourmoneymanager.blogspot.com/2015/12/cpi-541.html

((त्योहारी सीजन में झूमे उद्योग, अक्टूबर में IIP ग्रोथ@9.8%,किन सेक्टर्स का बजा डंका 
http://beyourmoneymanager.blogspot.com/2015/12/iip-98.html

12 जनवरी को TCS और 14 जनवरी को इंफोसिस इस साल की दिसंबर तिमाही के नतीजे की घोषणा करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं