मंगलवार को डाओ जोंस 8 अंक चढ़ा, क्रूड कमजोर, सोना मजबूत

मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार मिले-जुले बंद हुए, जबकि यूरोपीय शेयर बाजारों में खरीदारी देखी गई। बाजार की नजर आज जारी होने वाले फेड मिनट्स पर है।

अमेरिका के डाओ जोंस ने 9.72 अंक और S&P 500 ने 4.05 अंक की तेजी जबकि नैस्डेक ने 11.66 अंकों की कमजोरी दर्ज की। वहीं ब्रिटेन के फुट्जी 100 इंडेक्स ने 43.81 अंक, जर्मनी के डैक्स ने 26.66 अंक और फ्रांस के कैक 40 इंडेक्स ने 15.18 अंकों की मजबूती दर्ज की।

-US क्रूड फरवरी कांट्रैक्ट 79 सेंट या 2.15% गिरकर 35.97 डॉलर प्रति बैरल
पर निपटा
-ब्रेंट क्रूड 80 सेंट या 2.1% गिरकर 36.42 डॉलर प्रति बैरल पर निपटा
-गोल्ड फरवरी वायदा (Gold Future For February Delivery) $3.20 बढ़कर
 $1,078.40  प्रति औंस (1 औंस=31.1 ग्राम) पर बंद हुआ

अमेरिकी-यूरोपीय बाजारों का प्रदर्शन-(मंगलवार)-

एशियाई बाजारों का प्रदर्शन-(मंगलवार)


(('ब्लैक मंडे' से नए साल की शुरुआत, डाओ जोंस 276 अंक फिसला, डैक्स 460 अंक लुढ़का
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2016/01/276-460.html

कोई टिप्पणी नहीं