अक्टूबर के IIP आंकड़े आज, क्या कहता है अनुमान

आज इस साल के अक्टूबर महीने के IIP यानी औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े जारी किए जाएंगे। इस साल सितंबर में सालाना औद्योगिक उत्पादन दर अगस्त के मुकाबले घटकर 3.6% पर आ गई थी। अगस्त में ये 6.4% थी। हालांकि, पिछले साल सितंबर में औद्योगिक उत्पादन में 2.6% की बढ़ोतरी हुई थी।

सितंबर में माइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के अलावा कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, कंज्यूमर नॉन ड्यूरेबल्स सेक्टर के ग्रोथ में कमी ने औद्योगिक उत्पादन के विकास पर जबर्दस्त असर डाला था।

((सितंबर का IIP गिरकर 3.6% पहुंचा 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/11/iip-36.html

कोई टिप्पणी नहीं