नवंबर में देश में कम हुई सोने की दीवानगी

इस साल नवंबर में सालाना आधार पर सोने के इंपोर्ट में वैल्यू के आधार पर 36.5% की कमी आई है। घरेलू के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमत में आ रही कमी इसकी मुख्य वजह है। इंपोर्ट में इस कमी से देश के चालू खाता घाटा को काबू में रखने में कामयाबी मिल रही है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इस साल नवंबर में देश में 3.53 अरब डॉलर का सोना इंपोर्ट हुआ है, जो कि पिछले साल के इसी महीने में 5.57 अरब डॉल था। सोने के इंपोर्ट में कमी से नवंबर में व्यापार घाटे में भी कमी आई है।
पिछले साल नवंबर में व्यापार घाटा 16.2 अरब डॉलर था, जो कि इस साल नवंबर में कम होकर 9.78 अरब
डॉलर पर पहुंच गया।

हालांकि, इस साल जुलाई और अगस्त में सोना का इंपोर्ट वैल्यू आधार पर बढ़ा है, लेकिन सितंबर में ये घटा है।
जुलाई में सालाना आधार पर सोने का आयात 62.2% और अगस्त में 140% बढ़ा, जबकि सितंबर में आयात में
45.6% की कमी आई।

बात अगर इस साल अप्रैल-नवंबर के दौरान सोना आयात की करें, तो सालाना आधार पर ये 24.49 अरब डॉलर से घटकर 22.65 अरब डॉलर पर आ गया।

इस साल सितंबर तिमाही में CAD यानी करेंट अकाउंट डेफिसिट कम होकर सालाना आधार पर GDP का 1.6% ( 8.2 अरब डॉलर) रहा, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में ये GDP का 2.2%  था। ऐसा व्यापार घाटे में कमी से संभव हो पाया है।

((सितंबर तिमाही के CAD में कमी, GDP का 1.6% 
http://beyourmoneymanager.blogspot.com/2015/12/cad-gdp-16-y-o-y.html

((नवंबर में लगातार 12वें महीने गिरा एक्सपोर्ट, व्यापार घाटे में कमी
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/12/12.html

कोई टिप्पणी नहीं