कृषि उद्योग में स्टार्ट-अप्स को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार की पहल

कृषि ग्रमोद्योग को प्रोत्साहन
सूक्ष्म, लघु और मझौले उद्यम मंत्रालय ने कृषि उद्योग में उद्यमिता एवं नवाचार को बढ़ावा देने के लिए 18 मार्च 2015 को ASPIRE (अ स्कीम फॉर प्रमोटिंग इनोवेशन, रूरल इंडस्ट्री एंड इन्टरप्रेन्योशिप) योजना की शुरुआत की थी। ASPIRE के अंतर्गत 80 आजीविका व्यापार प्रोत्साहन केंद्र (लाइवलीहुड बिजनेस इन्क्यूबेशन सेंटर) स्थापित किए जाने हैं, जिनके माध्यम से 1 लाख 4 हजार लाभार्थियों (इन्क्यूबेट्स) को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसी के साथ 30 (10 नये और 20 कार्यरत) तकनीकी व्यापार प्रोत्साहन (टेक्नोलॉजी बिजनेस इन्क्यूबेशन) केंद्र स्थापित और सशक्त किए जाएंगे। स्टार्ट-अप्स के लिए सिडबी के अंतर्गत एक कोष स्थापित किया गया है जिसके संचालन के लिए 60 करोड़ रुपयों की राशि आवंटित की गई है।

यह जानकारी सूक्ष्म, लघु और मझौले उद्यम राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने लोकसभा मे एक लिखित उत्तर के माध्यम से दी।

कोई टिप्पणी नहीं