मंगलवार को डाओ जोंस को 166 अंक उछला

मंगलवार को कच्चे तेल की कीमतों में स्थिरता के बीच अमेरिकी शेयर बाजार बढ़कर बंद हुए, जबकि
यूरोपीय  शेयर बाजार मिले-जुले रहे।

((अमेरिका: ब्याज दर में 0.25% की बढ़ोतरी, 2006 के बाद पहली बढ़ोतरी 
http://beyourmoneymanager.blogspot.com/2015/12/025-2006.html

अमेरिका के डाओ जोंस ने 165.65 अंक, नैस्डेक ने 32.19 अंक और S&P 500 ने 17.82 अंकों की तेजी दर्ज की।   उधर, ब्रिटेन के फुट्जी 100 ने 48.26 अंक और फ्रांस के कैक 40 ने 2.43 अंक की तेजी, जबकि जर्मनी के डैक्स ने 9.02 अंकों की गिरावट दर्ज की।

-अमेरिका: इस साल की सितंबर तिमाही में फाइनल GDP ग्रोथ डाटा 2%, उम्मीद 1.9% की थी,
जून तिमाही की GDP ग्रोथ 3.9% (Y-o-Y) थी
-US क्रूड फरवरी कांट्रैक्ट 33 सेंट बढ़कर 36.14 डॉलर प्रति बैरल पर निपटा, लेकिन
इससे पहले 34 डॉलर प्रति बैरल तक गया था
-ब्रेंट क्रूड 24 सेंट गिरकर 36.11 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ

((सस्ता होता कच्चा तेल; फाइनेंशियल मार्केट का बिगाड़ेगा खेल !
http://beyourmoneymanager.blogspot.com/2015/12/blog-post_12.html

-गोल्ड फरवरी वायदा (Gold Future For February Delivery) $6.50 गिरकर $1,074.10 प्रति
औंस (1 औंस=31.1 ग्राम) पर बंद हुआ

अमेरिकी-यूरोपीय बाजारों का प्रदर्शन-(मंगलवार)-
एशियाई बाजारों का प्रदर्शन-(मंगलवार)




((सोमवार को डाओ जोंस 123 अंक उछला, जर्मनी का डैक्स 110 अंक फिसला
http://beyourmoneymanager.blogspot.com/2015/12/123-110.html

कोई टिप्पणी नहीं