NCC लिमिटेड: सितंबर तिमाही का मुनाफा 148% बढ़ा

NCC लिमिटेड ने इस साल की सितंबर तिमाही में 54.95 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया है जो कि पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 148% अधिक है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 22.12 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

हालांकि, इस दौरान कंपनी के टर्नओवर (अन्य आय समेत) में कमी आई है। पिछले साल की सितंबर तिमाही में कंपनी का टर्नओवर 2,284.43 करोड़ रुपए था जो कि इस साल घटकर 2,147.98 करोड़ रुपए हो गया।

((आदित्य बिड़ला नुवो: सितंबर तिमाही में मुनाफा घटा, बिक्री बढ़ी 
http://beyourmoneymanager.blogspot.com/2015/11/blog-post_51.html

कोई टिप्पणी नहीं